नरेन्द्र सिंह तोमर बने करणी सेना व्यापार शक्ति के राष्ट्रीय मंत्री
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज पाल सिंह जी अम्मू , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह करीरी की सहमति से करणी सेना व्यापार शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप सिंघल ने *नरेन्द्र सिंह तोमर इंदौर* को करणी सेना व्यापार शक्ति में *राष्ट्रीय मंत्री* नियुक्त किया इस अवसर पर कई पदाधिकारीयों और समाज जनो ने बधाई दी ।श्री नरेंद्र तोमर जल्द ही व्यापार शक्ति के राष्ट्रीय मंत्री होने के नाते संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और पूरे राष्ट्र भर में नियुक्तियां करके करणी सेना को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास करेंगे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ में करणी सेना मध्य प्रदेश एवं संपूर्ण भारत वर्ष की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
इसी प्रकार के समाचार न्यूज़ और विज्ञापन देखने के लिए संपर्क करें विजय सिंह कुशवाहा पूर्व मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश करणी सेना हमारे चैनल को लाइक करें सब्सक्राइब करें शेयर करना ना भूले और बैल आइकन जरूर दबाएं संवाददाता बनने के लिए कॉल करें 7898520005
The NewsExpress India Latest Breaking News