Breaking News

इंदौर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ने आयोजित किया माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम the news Express India

इंदौर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ने आयोजित किया माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम

इंदौर में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया ने डॉ फॉर यू संस्था के साथ इस कैंप में किशोरियों को गांव में महावारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया माहवारी एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुलकर बात करने से परहेज करते हैं इसी वजह से बहुत सी बातें किशोरियों को पता नहीं चल पाती
टाटा मेमोरियल सेंटर मुबई से सर्टिफाइड डॉक्टर ने इस विश्व में लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम के दौरान उन्हें पुनः प्रयोग में किए गए जाने वाले सैनेटरी नैपकिन भी वितरित किए यह नैपकिन 1 साल तक आराम से इस्तेमाल किए जा सकते हैं अक्सर गांव और छोटे कस्बों में महिलाएं माहवारी के समय कपड़े का इस्तेमाल करती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा बना रहता है बहुत सी महिलाओं की इन्फेक्शन होने की वजह से सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु तक हो जाती है कैप में गाइनेकोलॉजिस्ट महिला डॉक्टर द्वारा सभी लोगों की जांच की गई हिमोग्लोबिन टेस्ट के अनुसार सभी को मल्टी विटामिन आयरन आदि की दवाएं भी दी गई जरूरतमंद किशोरियों को मल्टीविटामिन आयरन कैल्शियम आदि सप्लीमेंट भी मुफ्त में वितरित किए गए

कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिग के मौके पर थाना प्रभारी सविता चौधरी रावजी बाजार पार्षद भगवान सिंह नया बसेरा नम्रता सावंत फाउंडर ताई साहब वेलफेयर सोसाइटी इंदौर आकांक्षा सिंह क्राइम पेट्रोल एवं विजय कुशवाहा न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया से पधारे
कंपनी की तरफ से रीजनल मैनेजर वरुण खत्री आशीष गोस्वामी डिविजनल मैनेजर मयंक भटेले राहुल गुप्ता गोविंद नायक विनोद गोस्वामी ने आयोजित किया महावारी संस्था प्रबंधन कार्यक्रम मे हिस्सा लिया

 

आप  देखते रहे हैं द न्यूज एक्सप्रेस इंडिया सबसे तेज सबसे आगे

संपादक विजय कुशवाहा मोबाइल नंबर 78 985 20005

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Check Also

https://youtu.be/FzgAoXKcYWA श्री इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी आजाद नगर ने दी 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं देखिए न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया www.thenewsexpressindia.com

🔊 Listen to this   श्री इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी आजाद नगर ने दी 15 …

satta king chart