*म्यूजिकल सफर इंडिया ने स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश देते हुए मनाया वैलेंटाइन*
म्यूजिकल सफर इंडिया द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश देते हुए गीत संगीत के साथ वेलेन्टाइन डे को मनाया गया। म्यूजिकल सफर इंडिया की फाउंडर सपना पाठक और प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बताया कि इस दिवस को अलग तरह से मनाने के लिए कार्यक्रम में गायन,नृत्य और शरीर व मन को चुस्त-दुरुस्त और स्वस्थ रखने के लिए कई सारी गेम एक्टिविटी को भी रखा गया, सपना पाठक ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गीत संगीत और खेल न केवल सकारात्मकता से जोड़े रखता है बल्कि स्वस्थ भी रखता है ,कार्यक्रम में कलाकारों में राजन,उन्नीकृष्णन,सीमा, मीनाक्षी, उर्मिला, शिव नयति ,रूपा, देवेन्द्र अतुल ,सुमन,राजेन्द्र,दिनेश ,हितेश, ज्योति ,हेमन्त,भरत ,रेखा, नीलेश
रघुवीर,सुनीता,सूबे सिंह,संगीता, गौरव,श्याम शर्मा,व प्रियंका उपस्थित रहे सभी ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी।प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक जी ने कुछ नए तरह के रोचक गेम बीच बीच मे खिलाकर प्रोग्राम का माहौल ऊर्जावान और हंसी खुशी भरा बनाये रखा ।कार्यक्रम में आर जे विजय, बॉलीवुड सिंगर रहमान अली, यूनुस खान, समीर सेन और सेवानिवृत्त वरिष्ठ उपमहालेखाकार यू. एस. कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे, अंत मे सपना पाठक व विजेंद्र पाठक जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
www.thenewsexpressindia.com
Vijay kushwah repotar 789
The NewsExpress India Latest Breaking News