उत्पाद थाना मुंगेर के द्वारा चलाया गया जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान
—————————————-
मुंगेर-, Niraj kumar
मुंगेर जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्पाद एक्साईज इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार के नेतृत्व में महाअभियान के तहत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगरा मुशहरी, नंदलाला पुर, व कटरिया, शीतलपुर और कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुंगेर रेलवे अोवर पुल के 12 नंबर पिलर्स तथा 02 नंबर गुमटी शामिल हैं। वहीं छापेमारी के दौरान लगभग 11.5 लीटर महुआ चुलाई शराब को जप्त किया गया। तथा करीबन 50 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ को नष्ट किया गया। जबकी इसी दौरान गांजा के पांच अवैध गाछ को विनष्ट किया गया। मौके पर महाअभियान दल में सामिल निरीक्षक मद्यनिषेध कुलवंत कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध सुनील कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध दानी प्रसाद, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध धर्मेंन्द्र कुमार, अ नि म खूशबू कुमारी, अ नि म मनजीत कुमार, अ नि म कुंदन कुमार, अ नि म धर्मवीर कुमार, तथा कई अन्य जवान शामिल थे।
The NewsExpress India Latest Breaking News