गोपालगंज :राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा चार सहोदर भाइयों के उत्कृष्ट कार्य को देख कर कोरोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया!
गोपालगंज :भारत माँ के चार ऐसे सपूत जिन्होंने अपने कार्यकुशलता और अपने विद्वता के बल पर इस कोरोना महामारी के दौरान आम जनता जो निहायत जरूरतमंद थे उनकी जरूरतों को पूरा करते हुए एक कीर्तिमान बनाया! इसे ईश्वर की कृपा ही कहीं जाए कि ऐसे चार सहोदर भाई जो सिवान जिला के तितिरा गांव निवासी श्री ललितेश्वर राय के पुत्र है डॉ.कौशल किशोर राय IAS अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार,डॉ नंदकिशोर राय चिकित्सक है जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने हैं, ई.हरकिशोर राय (IPS) बनकर वर्तमान में सारण छपरा के SP छपरा जिला को चुश्त-दुरुस्त पुलिसिंग एवं सही आयाम देने का काम किया है,वही डा.गिरजा किशोर ने बनारस में अपने चिकित्सिये परामर्श से इस कोरोना के समय कितने जरूरत मन्दो को मदत किये इन चारों भाइयों ने अपने-अपने क्षेत्र से हर जरूरत मन्दों को इस कोरोना महामारी के हर समय हर लोगों को मदत किये हैं,इस उत्कृष्ट कार्य को देख कर चारो भाइयों को राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने ऐसे माटी के चारों लाल को कोरोना योद्धा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!इस सम्मान के मिलने पर तितिरा गांव में खुशी का महौल है,साथ ही छपरा, सिवान,गोपालगंज सहित कई जिले के लोगों ने फोन और सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं दी है!बधाई देने वालों में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच सिवान के जिला अध्यक्ष गोल्डेन शाही,गोपालगंज जिला के राष्ट्र सृजन अभियान के जिलाध्यक्ष गिरीश राय, श्री भवेश कुमार भारती,डॉ.प्रिंस कुमार,शिशिर राय, आशीष चंद्रा,अभय पाण्डे,राजीव परासर, राहुल सिंह,रूपेश कुमार, अभय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है!