खर्च हो गये दो करोड़,नहीं बुझ रही ग्रामीणों की प्यास।
– आंख खुलते ही पानी के लिए होता है घमासान।
फोटो संवाद सूत्र शशि शेखर असरगंज मुंगेर।
नीर निर्मल परियोजना के तहत मकवा पंचायत के रजौन बांध के समीप लगभग दो करोड़ की लागत से बोरिंग का कार्य हो गया है।डेढ़ साल पहले ही कार्य कराकर आधा अधूरा छोड़ दिया गया।कार्य पूरा नही होने के कारण ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए त्राहीमाम मचा हुआ है। लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है।
क्या कहते है मुखिया- मकवा मुखिया ज्योति वैध ने कही कि पेयजल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर दो करोड़ की लागत से बोरिंग का कार्य हो गया है।पाईप लाईन का कार्य नही किया गया है। कार्य आधा अधूरा कराकर छोड़ दिया गया है। संवेदक की लापरवाही के कारण ढाई साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नही होने के कारण घर घर जल आपूर्ति कार्य बाधित है। लोगों के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है।यदि पाईप लाईन का कार्य पूरा हो जाता तो पंचायत के वार्ड न0-14,17,18,19 के पचास हजार से अधिक लोगों की प्यास बुझती।
क्या कहते है ग्रामीण- संजय चौहान , संजय मंडल , दशरथ चौधरी , सुरेन्द्र साह , मुकेश साह , सेवक चौधरी आदि ने बताया कि हम ग्रामीणों के बीच पानी की भारी किल्ल्त है। सुबह के आंख खुलते ही पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। दूर दूर से पानी लाकर अपना काम चलाना पड़ रहा है। बोरिंग का कार्य होने के बाद हमलोगों के बीच आशा जगा था कि अब पानी के लिए रोज रोज की समस्या से छुटकारा मिलेगा।किन्तु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नही होने से ग्रामीणों के उम्मीद पर पानी फिर गया।
क्या कहते है अधिकारी – पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांट्रेक्टर संजीव कुमार की लापरवाही के कारण कार्य में बिलंब हुआ है। यदि कार्य अविलंब पूरा नही किया गया तो उनपर कारवाई की जायेगी।
हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत , मुखिया ने दिया तीन तीन हजार
दाहसंस्कार के लिए सहयोग राशि।
संवाददाता असरगंज मुंगेर।
असरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग वार्ड में हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत हो गयी।मुखिया द्वारा मृत्क के परिजन को तीन तीन हजार रूपया दाहसंस्कार के लिए दिया गया।मालूम हो कि रहमतपुर पंचायत के वार्ड न0- 11 के प्रमिला देवी एवं वार्ड न0-15 के मृत्युंजय कुमार कर्ण का हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी।रहमतपुर पंचायत के मुखिया पूनम देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दोनों मृत्क के परिवारों को दाह संस्कार के लिए तीन तीन हजार रूपया दिया।मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी ने कहा कि पहले कबीर अंत्येष्टि योजना का राशि लाभुक के खाते में दिया जाता था।किंतु मुखिया द्वारा साहसिक कदम उठाते हुए नगद भुगतान किया गया । इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी , वार्ड कैलाश मंडल आदि उपस्थित थे।
हजार के विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर हुए जख्मी।
-बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर।
संवाददाता असरगंज मुंगेर।
असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर पंचायत के धानगोला के एक मजदूर को करंट लगने से जख्मी हो गये।जख्मी का ईलाज असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया।बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया।मालूम हो कि रहमतपुर धान गोला के पुरन तांती के यहां प्रमोद पंडित सेंटरिंग का काम कर रहा था। काम करने के दौरान ग्यारह हजार के विधुत तार के चपेट में आने से जख्मी हो गये।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा0 विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
सड़क हादसे में एक की मौत,दो जख्मी।
– आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
फोटो संवाद सूत्र शशि शेखर असरगंज मुंगेर।
असरगंज -सुल्तानगंज मुख्य मार्ग कमरांय चौक के आगे तेज रफ्तार से जा रहे मोटरसाईकिल सवार ने भेैंस चरा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।जिसमें भैंस चरवाहे की मौत घटना स्थल पर हो गयी।तथा मोटरसाईकिल सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गये।जख्मी का ईलाज सुल्तानगंज अस्पताल में कराया जा रहा है। मालूम हो कि असरगंज थाना क्षेत्र के मसुधनपुर गावं के सुबोध यादव उम्र 50 वर्ष पानी पीकर सड़क पार कर रहा था।पास में ही उसकी भैंस चर रही थी।सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से कुमैठा गांव के अपनी पुत्री की बरतुहार करने जा रहा रहे मोटरसाईकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी।जिससे भैंस चरवाहे की मोैत घटना स्थल पर ही हो गया।तथा दोनों मोटरसाईकिल सवार राजू व गणेश चौधरी भी बुरी तरह जख्मी हो गये।घटना की सुचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान , बीडीओ प्रभात रंजन एवं असरगंज थाना के एसआई अविनाश चौधरी घटना स्थल पर पहुॅचा तथा जख्मी मोटरसाइकिल सवार को सुल्तानगंज अस्पताल ईलाज के लिए पहॅचाया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए कमरांय चौक के आगे सड़क जाम कर दिया।पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटाया।रहमतपुर पंचायत के मुखिया पूनम देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी द्वारा मृत्क के परिजन को तीन हजार रू0 दाह संस्कार के लिए दिया गया।