Breaking News

विराट कोहली बतौर कप्तान वनडे, टेस्ट और टी-20 में 41 शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर

संपादक विजय कुशवाहा
  • विराट कोहली बतौर कप्तान वनडे, टेस्ट और टी-20 में 41 शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 में से 50 वनडे जीते, 78 में हार मिली, 10 मुकाबले बेनतीजा रहे
  • राजकोट वनडे का प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर होगा

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली के पास बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका है। फिलहाल, कोहली 41 शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया मुंबई वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

पहले मैच में की गई गलती को सुधारते हुए कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग और लोकेश राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आ सकते हैं।हार के बाद कोहली ने कहा था, ‘‘मैंजब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था, तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था। हम इस पर पुनर्विचार करेंगे। एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।’’

विराट-पोंटिंगटी-20 में शतक नहीं लगा पाए

कोहली ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 और 80 वनडे में 21 शतक लगाए हैं। वे अब तक 27 टी-20 में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं। वेभी 17 टी-20 में शतक नहीं जमा पाए थे।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी रन शतक देश
विराट कोहली 170 197 11041 41 भारत
रिकी पोंटिंग 324 376 15440 41 ऑस्ट्रेलिया
ग्रीम स्मिथ 286 368 14878 33 द. अफ्रीका
स्टीव स्मिथ 93 118 5885 20 ऑस्ट्रेलिया
माइकल क्लार्क 139 171 7060 19 ऑस्ट्रेलिया
ब्रायन लारा  172 204 8410 19 वेस्टइंडीज

पंत की जगह मनीष या केदार को मौका
चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे। पहले वनडे में तेज गेंजबाज पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे। उनकी जगह दूसरे वनडे में मनीष पांडेय या केदार जाधव को मौका मिल सकता है, जबकि लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। वहीं इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी खेल सकते हैं। शार्दुल ने पहले वनडे में बगैर विकेट लिए 5 ओवर में 43 रन दिए थे।

पिच और मौसम रिपोर्ट: राजकोट में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 2 वनडे हुए। दोनों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

राजकोट में भारत अब तक वनडे नहीं जीता
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक दो वनडे खेले, जिनमें उसे हार मिली है। पिछला मैच भारत ने 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच अफ्रीका ने 18 रन से जीता था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 138 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 62 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Check Also

आईपीएल-10 : अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार आगाज

🔊 Listen to this पुणे:  अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार आगाज करने …

satta king chart